रायपुर, अप्रैल 9 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के बात हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब एसआईटी जांच करेगी। मामले की जल्द जांच के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को एसआईटी गठन के संबंध में आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि दुर्ग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू-महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए जांच इकाई) पद्मश्री तंवर की अध्यक्षता वाली एसआईटी में मोहननगर थाना प्रभारी शिवप्रसाद चंद्रा सहित सात अन्य सदस्य होंगे। अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द जांच पूरी कर अदालत में आरोप पत्र पेश करेगी। उन्होंने ...