रायपुर, अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के तीन जिलों नारायणपुर, धमतरी और दंतेवाड़ा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों ने 30 किलो से अधिक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद और नष्ट कर बड़े हादसे को टाल दिया। वहीं बीजापुर में आईईडी हमले में एक जवान घायल हो गया। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। ऑपरेशन के दौरान ग्राम कोडलियार के बिचपारा और नीचेपारा इलाके में कुल 15 किलोग्राम वजन के तीन कमांड कुकर आईईडी बरामद किए गए और उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में चले इस अभियान की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर आज की गई कार्रवाई में जिला बल और आईटीबीपी की ...