रायपुर, सितम्बर 17 -- दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एकबार फिर नया सिस्टम बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश वाला मौसम बन गया है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक सिस्टम का असर है। इसकी वजह से सूबे के उत्तरी क्षेत्रों में गरज चमक और झंझावात के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने के साथ ही वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी। बा...