रायपुर, सितम्बर 20 -- छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कमजोर होने और सूरज की तपिश बढ़ने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर देते हुए प्रदेश के 28 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। बारिश का मुख्य केंद्र दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह रायपुर सहित कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, उसके बाद लौटता हुआ मॉनसून छत्तीसगढ़ को भिगोते हुए वापस लौटेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, ...