रायपुर, जून 10 -- छत्तीसगढ़ में सप्ताहभर से तेज गर्मी के बाद अब मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। प्री-मॉनसून गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है और राज्य में एक बार फिर झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। अचानक तेज हवा भी चल सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा जिले में भीषण गर्मी तो नहीं है, लेकिन उमस ने बुरी तरह परेशान कर दिया है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बिलासपुर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा। यहां 41.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर, दंतेवाड़ा और दुर्ग जिले में हल्की से मध्यम बार...