नई दिल्ली, जून 26 -- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने एनकाउंटर में दो महिला नक्सलियों को ढेर किया है। मौके से इंसास, राइफल, गोला-बारूद सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। एंटी नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों हुई है। सुरक्षा बलों के जवानों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक माड़ डिवीजन के नक्सलियों के खिलाफ यह ऑपरेशन चल रहा है। माओवादियों के बड़े कैडर के जमावड़े की सूचना पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड नारायणपुर, कोंडागांव और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान सर्चिंग पर निकले हैं। यह ऑपरेशन 25 जून की देर रात से जारी...