रायपुर, सितम्बर 10 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए DSP रैंक के 52 अधिकारियों समेत कुल 58 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बारे राज्य के गृह विभाग की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें इंस्पेक्टर, कंपनी कमाण्डर, इंस्पेक्टर रेडियो, रक्षित निरीक्षक, इंस्पेक्टर (एम), सीनियर रिपोर्टर कैडर से उप पुलिस अधीक्षक कैडर में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के नाम बताए गए हैं। साथ ही बताया कि अगले आदेश तक ये सभी अपनी नई पोस्टिंग पर अस्थायी रूप से पदस्थ रहेंगे। इस नए आदेश के अनुसार रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन में नया CSP बनाया गया है। बृजेश कुमार तिवारी को पीएचक्यू रायपुर में DSP (ATS) विशेष शाखा बनाया गया है। चंद्रशेखर ध्रुव को सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का DSP बनाया गया है।अधिकारी और उनकी नई पदस्थापना सुरेश क...