बीजापुर, जुलाई 26 -- छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के घने जंगलों में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि मौके से INSAS और SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है और मुठभेड़ अभी भी जारी है। पुलिस ने बताया कि मौके से चार नक्सलियों के शव मिले हैं जिनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है, फिलहाल सर्चिंग भी जारी है। बीजापुर SP से मिली जानकारी के अनुसार जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि शाम से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। एनकाउंटर में और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ ...