रायपुर, मई 30 -- छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री के साथ प्रदेश के सभी 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। बस्तर संभाग के जिलों में अभी मध्यम से भारी बारिश हो रही है। प्री-मॉनसून की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी है। मॉनसून सप्ताहभर में पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। लगातार बारिश से नौतपा का असर बिल्कुल खत्म हो गया है। वहीं बलौदाबाजार जिले के पाहंदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी,...