मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकडसंधा के एक परिवार को छत्तीसगढ राज्य में बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुटकर आए एक युवक ने परिवार केसदस्यों को बंधनमुक्त कराए जाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है। गांव लकडसंधा निवासी अरुण अपनी परिवार, बच्चों व अन्य महिलाओं के साथ सोमवार को कलेक्टे्रट पहंुचा। पीडित ने बताया कि उसका परिवार कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ के करवदा जिला के थाना पीपरिया के गांव गामपुर में कोल्हू में भट्टी की झुकाई के कार्य के लिए गए थे। आरोप है कि ठेकेदार ने तयशुदा शर्त पर काम कराया। काम शुरु करने के बाद उन्हें कुछ दिन मजदूरी का पैसा दिया गया, लेकिन बाद में पैसे देने में आनाकानी शुरु कर दी गयी। विरोध करने पर आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। ठेकेदार व अन्य लोगों ने उसके परिवार ...