जशपुर, नवम्बर 10 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के भिंजपुर गांव में सोमवार को एक व्यक्ति की लाश सूटकेस के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी ही उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर फरार हो गई है। पुलिस ने आज बताया कि 43 वर्षीय मृतक संतोष भगत के बड़े भाई विनोद मिंज ने 9 नवंबर को दुलदुला थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई संतोष आरोपी पत्नी के साथ अलग घर में रहता था। उनके तीनों बच्चे शादीशुदा हैं और बाहर रहते हैं। मृतक की पत्नी मुंबई में काम करती थी और बीच-बीच में गांव आती रहती थी। लगभग दो दिन पहले, 7 नवंबर को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान कोरबा में रहने वाली उनकी मंझली बेटी को मां का फोन ...