कोरबा, सितम्बर 20 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब करैत सांप के काटने के कारण पिता और बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में उचित इलाज नहीं मिलने को दोनों की मौत के लिए जिम्मेदार बताया है, वहीं स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच की बात कही है। मृतकों के परिजनों ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में हुई। मृतकों की पहचान 52 साल के चूड़ामणि भारद्वाज और उसके नाबालिग बेटे प्रिंस (10) के रूप में हुई है, जबकि रजनी (41) की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने दोनों की मौत के लिए स्वास्थ्य केंद्र में एंटीवेनम की अनुपलब्धता को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि जिस स्वास्थ्य केंद्र में पीड़ितों को पहले ले जाया गया था, वहां दवा...