रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। छत्तीसगढ़ में नन की गिरफ्तारी के विरोध में रांची में रविवार को कैंडल मार्च निकाला गया। रांची विकारिएट कैथोलिक सभा की ओर से डंगरा टोली चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। सदस्य हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां लेकर शामिल हुए। ईसाईयों पर अत्याचार बंद करो... जैसे नारे लिखे हुए थे। सभा की अध्यक्ष अगस्तुस तिर्की, उपाध्यक्ष संजय सरिया, रंजीत बाड़ा, युवा संघ के अध्यक्ष आकाश मिंज सहित अन्य मौजूद थे। मसीही समाज की ओर से 10 को शांतिपूर्ण विरोध मार्च रांची। छत्तीसगढ़ में विगत 25 जुलाई को नन की गिरफ्तारी के विरोध में आगामी 10 अगस्त को रांची में मसीही समाज के द्वारा शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जाएगा। मार्च दोपहर 1 बजे जीईएल चर्च परिसर से मेन रोड होते हुए राजभवन पहुंचेगी। इसको लेकर रविवार को सभी...