नई दिल्ली, मई 22 -- छत्तीसगढ़ नक्सलियों पर लगातार ऐक्शन जारी है। यहां के बीजापुर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पामेड़ थाना क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में जवानों पांच नक्सलियों को मार गिराया है। यहां एक दिन पहले जवानों ने एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुमरेल क्षेत्र में माओवादियों के जमावड़े के सूचना पर 21 मई को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुई है। अभियान के दौरान आज सुबह नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला। सुरक्षाबलों एवं माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। एएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि मुठभेड़ सुबह से रुक...