दंतेवाड़ा, फरवरी 7 -- छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुवार रात पंचायत चुनाव के सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की हत्या कर दी। सशस्त्र माओवादी जोगा के घर में घुसे और धारदार हथियार से उसके गले को रेत दिया। यह घटना रात एक से डेढ़ बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक की हत्या के पीछे पंचायत चुनाव को कारण माना जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है। पुलिस के मुताबिक माओवादी पंचायत चुनाव के दौरान अपनी बढ़ती नाकामी और सुरक्षाबलों की सफलता से बौखलाए हुए हैं। बौखलाहट में माओवादी ग्रामीणों और आदिवासियों को निशाना बना रहे हैं। नक्सली इन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं, ताकि उनका वर्चस्व बना रहे। सरपंच प्रत्याशी की हत्या ने क्षेत्र में दहशत फैला दी ह...