बीजापुर, दिसम्बर 8 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक कायराना करतूत को अंजाम दिया है। माओवादियों ने गला काटकर एक सड़क ठेकेदार की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया तो नक्सलियों ने उसे मार डाला। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ठेकेदार के साथ मौजूद एक सहयोगी किसी तरह नक्सलियों के कब्जे से बचकर इरापल्ली के मेटागुड़म सुरक्षा कैंप पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। सहयोगी के अनुसार नक्सलियों ने ठेकेदार को किडनैप कर जंगल की ओर ले जाते समय मारपीट भी की। नक्सली लंबे समय से सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे और इलाके में लगातार दबाव बना रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इम्तियाज अ...