पीटीआई, नवम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर हमला जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार खूंखार नक्सलियों को मार गिराया जा रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में मध्य प्रदेश के एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की खबर सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, बोरतलाव इलाके से लगे कंघुर्रा के जंगल में गोलीबारी हो रही थी, तभी एमपी के सब इंस्पेक्टर गोली का शिकार हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बोरतलाव इलाके से सटे कंघुर्रा के जंगल में उस समय गोलीबारी हुई जब दोनों राज्यों के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ इलाके में माओवादियों के होने की खूफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये अभियान शुरू ...