रायपुर, सितम्बर 16 -- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंगलवार को 8 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली जानसी उर्फ वछेला ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यह घटना नक्सलियों के लिए एक करारा झटका मानी जा रही है, क्योंकि जानसी पिछले दो दशकों से संगठन की सक्रिय सदस्य थी।20 साल की नक्सली जिंदगी का अंत गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा ने बताया कि जानसी ने साल 2005 में नक्सल संगठन में कदम रखा था। तब से वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में कई हिंसक वारदातों में शामिल रही। उन्होंने बताया, 'जानसी पर 8 लाख रुपये का इनाम था। उसने 20 साल तक नक्सल संगठन के लिए काम किया, लेकिन आज उसने हथियार डालकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।' जानसी का सरेंडर न केवल पुलिस की रणनीति की जीत है, बल्कि यह भी दिखात...