वार्ता, अगस्त 11 -- छत्तीसगढ़ में प्रार्थना सभा की आड़ में पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोपों के बीच विवाद हो गया। हिंदू संगठनों ने एक मकान पर धावा बोल दिया, जहां करीब 30-35 लोग मौजूद थे। विवाद बढ़ता देख 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा में रविवार सुबह धर्मांतरण को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर मोहल्लेवासियों ने हिंदू संगठनों को मौके पर बुलाया। वहां पहुंचने पर करीब 30-35 लोग मौजूद थे। विवाद बढ़ा तो सरस्वती नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में ...