रांची, अगस्त 3 -- रातू, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ में झूठे आरोपों में गिरफ्तार दो ईसाई सिस्टर को अदालत से राहत मिली है। दोनों को बेल मिलने पर झारखंड के हटिया विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता ओमशंकर गुप्ता ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दो महिलाओं की रिहाई नहीं, बल्कि सच्चाई की जीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिस्टर्स के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई थी, जबकि वे समाजसेवा में लगी थीं। गुप्ता ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा की आवश्यकता जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...