नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के जांजगीर-चंपा जिले में एसयूवी कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि यह हादसा जांजगीर पुलिस स्टेशन इलाके के सुकली गांव के पास हुआ है। मंगलवार की रात को यह हादसा तब हुआ, जब कुछ लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीन घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान विश्वनाथ देवांगन (43), राजेंद्र ...