रायपुर, सितम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक में कबड्डी मैच के दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आने से दर्दनाक हादसा हो गया। मैदान में लगा टेंट हाई टेंशन तार के संपर्क में आने पर करंट लगने से एक खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कल रात करीब 10 बजे गाँव में चल रहे एक कबड्डी मैच के दौरान अचानक तेज आंधी आई। इस दौरान मैदान में लगा टेंट तेज हवा के कारण ऊपर उठा और हाई-टेंशन तार से जा टकराया। इसकी वजह से टेंट के संपर्क में आए कई दर्शक और खिलाड़ी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम छह लोग करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी विश्रामपुरी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर्स ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया ...