बलरामपुर, अगस्त 4 -- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जहरीले सांप के काटने से सगे भाई बहन की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमराटोला गांव में जहरीले सांप के काटने से सोनिया (14) और उसके भाई रामसाय (आठ) की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सेमराटोला गांव के निवासी सरवन आयाम का परिवार रविवार-सोमवार की रात रोज की तरह जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात लगभग तीन बजे अचानक सोनिया और रामसाय रोने लगे। अधिकारियों ने बताया कि जब सरवन ने दोनों को देखा तब सोनिया के गाल में और रामसाय के हाथ में सांप के काटने के निशान थे। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के बाद परिजन दोनों बच्चों को वहां से लगभग सात किलोमीटर दूर रामानुजगंज के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सको...