बालोद, अगस्त 16 -- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर थाना परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पुलिसकर्मी का नाम हीरामन मंडावी (48) था, जो कि जिले के दल्लीराजहरा थाना के बैरक में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (सहायक उपनिरीक्षक) के रूप में कार्यरत थे और थाने के बैरक में ही रहते थे। वह सुबह अपने बैरक में फंदे पर लटके हुए मिले। नगर पुलिस अधीक्षक (दल्लीराजहरा) चित्रा वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारी बैरक पहुंचे जहां देखा कि मंडावी छत के सहारे फंदे पर लटके हुए थे। इसके बाद उन्हें उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मंडावी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए फिलहाल यह पता नहीं चल ...