रायपुर, मई 27 -- छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री से पहले ही लगातार बारिश से तापमान में गिरावट है। देश में नौतपा का तीसरा दिन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नवतपा बेअसर है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा जिलों में रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बीजापुर, दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, मुंगेली, सुरगुजा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, बलरामपुर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग बेमेतरा, कोरिया, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ मेघगर्जन होने और आकाशीय बिजली गि...