रायपुर, दिसम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ में सिकल सेल बीमारी की रोकथाम को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक 1.65 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। इस जांच में 3.35 लाख लोगों में सिकल सेल के लक्षण (कैरियर) मिले हैं। इतना ही नहीं 27,135 लोग इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। राज्य सरकार इन सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां, इलाज और जरूरी सलाह दे रही है।दिए जा रहे स्पेशल कार्ड यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सिकल सेल मिशन' का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य साल 2047 तक इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त करना है। अभियान के दौरान 40 साल तक के लोगों की जांच कर के उन्हें विशेष सिकल सेल कार्ड दिए जा रहे हैं। पिछले एक साल में 5,232 मरीजों की नियमित देखभाल की गई, जिससे उनके दर्द और तकलीफ में काफी कमी आई है।हर तीन महीने में जांच सरकार हर तीन महीने म...