धनबाद, जून 13 -- तोपचांची, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कुसुमकुसा रेलवे स्टेशन के समीप हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल तोपचांची प्रखंड के नेरो पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव निवासी दो प्रवासी मजदूर अजय कुमार राय और विकास हेंब्रम को लेकर परिजन इलाज के लिए गुरुवार की शाम कतरास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अजय राय के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट है। बताया कि हम दोनों जान बचाने के लिए वहां से भागे थे, लेकिन हादसे में दो साथियों को हमसे खो दिया। घायल विकास हेंब्रम ने बताया कि मजदूरी को लेकर कंपनी के ठेकेदार व सुपरवाइजर से विवाद के बाद स्थानीय लोगों को बुला लिया था। स्थिति भयावह होता देख वे और अन्य मजदूर जान बचाकर रेलवे ट्रैक पर लगभग 15-20 किलोमीटर पैदल भागते रहे। थककर अंधेरे में रेलवे लाइन के किनारे बैठ गए। तभी अचानक एक त...