रायपुर, जुलाई 13 -- छत्तीसगढ़ में सप्ताहभर तक झमाझम बारिश के बाद कुछ क्षेत्रों में थोड़ा विराम लगा है। कुछ हिस्सों में मानसून का प्रभाव जारी है। मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश थमने से लोगों को उमस का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है। वहीं सरगुजा संभाग के जिलों में सप्ताहभर तक मध्यम बारिश की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जि...