रायपुर, मई 31 -- छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के मध्य और दक्षिण क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। वहीं प्री मानसून की वजह से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है।60 की स्पीड से चलेंगी हवाएं हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो की संभावना है। लगातार बारिश से नौतपा का असर बिल्कुल खत्म हो गया है। तेज हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है। अगर घर से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं तो छतरी या रेनकोट साथ रखना बेहतर होगा। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने सुकमा, दक्ष...