रायपुर, फरवरी 15 -- छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना गिनती जारी है। कई जगह के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। इसी बीच रायगढ़ नगर निगम का परिणाम घोषित किया गया है। यहां जनता ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को अपना मेयर चुना है। चौहान चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी जीत पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कह कि रायगढ़ में भाजपा की जीत, जीवर्धन की जीत ऐतिहासिक है। भाजपा को कई जगह जीत मिली है।जनवरी में घोषित किया था उम्मीदवार भाजपा ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को जनवरी में मेयर पद के लिए अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था। चौहान 1996 से भाजपा के सदस्य हैं और तीन दशकों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। 6 जनवरी 1979 को जन्मे चौहान, स्वर्गीय किशोरी लाल चौहान के बेटे हैं। उन्होंने अपना करियर माल धक्का के पास एक ठेले पर चाय और पान बेचकर शुरू किय...