बीजापुर, जून 7 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक सात नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। इस ऑपरेशन को नेशनल पार्क में अंजाम दिया जा रहा है। इस दौरान जिन सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं उनमें केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ ​​सुधाकर और तेलंगाना राज्य समिति सदस्य भास्कर के शव शामिल हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5, 6 और 7 जून 2025 को हुई कई मुठभेड़ों के बाद कुल 07 नक्सलियों शव बरामद किए गए हैं। इनमें से पांच नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है और इसकी कोशिश भी जारी है।हथियार, गोला बारूद जब्त उन्होंने बताया कि शवों की बरामदगी के साथ ही मुठभेड़ स्थलों से दो एके-47 राइफलों सहित हथियारों और गोला-बार...