अंबिकापुर, दिसम्बर 4 -- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार को एक कोयला खदान के विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ झड़प और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। एक अधिकारी ने बताया कि परसोड़ी कला गांव के निवासी कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की अमेरा विस्तार कोयला परियोजना का विरोध कर रहे हैं। जबकि, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 2016 में पूरी हो चुकी थी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील नायक ने पत्रकारों को बताया कि विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिकारी पुलिस के साथ उस जगह पहुंचे जो लखनपुर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने दावा किया कि कुछ ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण का मुआवजा मिल गया। वहीं, कई अन्य ने पैसा...