हाजीपुर, अगस्त 14 -- बिहार के वैशाली जिले में पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया है। यह एनकाउंटर गुरुवार को वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर हाई स्कूल के पीछे हुआ। एनकाउंटर में ढेर अपराधी का नाम अरविंद सहनी है। वह छत्तीसगढ़ में हुई सोना लूट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह वैशाली प्रखंड के ही धरमपुर गांव का रहने वाला है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिसकर्मी अपराधी को पकड़ने गए थे। तभी मुठभेड़ में अपराधी को ढेर कर दिया गया। वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा, डीएसपी गोपाल मंडल समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे हैं। मौके पर भारी फोर्स तैनात है। लूट और मर्डर के मामलों में कुख्यात था अरविंद सहनी बताया जा रहा है कि अरविंद सहनी पर लूट और हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वह...