रायपुर, सितम्बर 26 -- छत्तीसगढ़ में स्टील प्लांट का बड़ा हिस्सा गिर गया है। इसमें 5 लोगों की मौत की खबर है। घटना रायपुर के एक प्राइवेट स्टील प्लांट की है। यहां शुक्रवार को प्लांट का एक हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी के बाहरी इलाके सिलतारा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गोदावरी इस्पात लिमिटेड के कारखाने में हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई और बचाव अभियान शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायल श्रमिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बचाव अभियान भी जारी है।

ह...