बस्तर, अक्टूबर 5 -- छत्तीसगढ़ के दूरजराज गांवों में भी सरकारी बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभाग के 11 जिलों के करीब 250 गांवों को कवर किया जाएगा। शनिवार को जगदलपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना की शुरुआत की गई। एक सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना (सीएमआरबीएस) छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करेगी। इसके पहले चरण में 250 गांवों को कवर किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को जगदलपुर में इस योजना के शुभारंभ के दौरान बसों को हरी झंडी दिखाई। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य उन गांवों तक बस सेवाएं पहुंचाना है जो अब तक सार्वजनिक परिवहन से अछूते रहे हैं। इससे ...