रायपुर, अप्रैल 22 -- छत्तीसगढ़ में सूरज की तेज किरणें और गर्म हवा शरीर को झुलसा रही हैं। रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगांव में तेज गर्मी पड़ रही है। 21 अप्रैल को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने तापमान 44 डिग्री तक पहुंचे की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है। लू चलने का यह अलर्ट 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।पारा 42-44 डिग्री रहने के आसार रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,...