रायगढ़, सितम्बर 11 -- छत्तीसगढ़ में एक खौफनाक वारदात सामने आया है। रायगढ़ जिले में एक घर की बाड़ी में पति, पत्नी और दो बच्चों का शव मिला है। चारों की हत्या कर शवों को मिट्‌टी से ढक दिया गया था। घर में जगह-जगह खून के धब्बे दिख रहे थे। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के ठूसकेला राजीव नगर का है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। एसपी दिव्यांग पटेल के मुताबिक गुरुवार को बुधराम पिता चमार सिंग के घर की बाड़ी से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल की जांच करने पर एक ही परिवार के चार लोगों का शव बरामद किया गया है। यह शव बुधराम सिंग, उसकी पत्नी सहोद्रा, बेटी शिवांगी और बेटा अर...