अंबिकापुर, दिसम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले में रैबीज संक्रमित एक बकरे की बलि देकर उसका मांस गांव के लोगों को खिलाने का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के ग्राम सरगंवा में हुई, जिसके बाद अब पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को गांव में काली पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान पहले से रैबीज संक्रमित बताए जा रहे एक कुत्ते ने गांव में एक बकरे को काट लिया था। आरोप है कि इस बात की जानकारी होने के बावजूद सरपंच नारायण प्रसाद और उपसरपंच कृष्णा सिंह ने उसी बकरे की बलि दिलवाई और उसी का मांस गांव के लोगों में बंटवा दिया।सैकड़ों लोगों ने खा लिया बकरे का मांस बताया जा रहा है कि गांव के लगभग 400 ग्रामीणों ने इस बकरे के मांस का सेवन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त बकरा गांव के ही निवासी ...