धमतरी, जनवरी 30 -- छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। धमतरी नगर निगम में कांग्रेस द्वारा उतारे गए महापौर पद के प्रत्याशी विजय गोलछा का नामंकन रद्द हो गया है। भाजपा ने गोलछा के निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन रद्द कर दिया। इस मुद्दे को लेकर धमतरी नगर निगम की राजनीति में काफी बवाल मचा हुआ है। अपनी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद धमतरी के कांग्रेस विधायक ओंकार साहू निगम के सामने धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता नामांकन रद्द करने को राज्य सरकार के इशारे पर किया गया काम बता रहे हैं। दरअसल, महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन पर भाजपा के नेताओं ने आपत्ति लगाई थी। जिसके बाद गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष इस मामले क...