रायपुर, अगस्त 11 -- मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और सुकमा जिले में अच्छी बारिश हुई है। इधर मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। वहीं उमस भरी गर्मी का अहसास भी हो रहा है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होगी। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर बस्तर कांकेर, धमत...