रायपुर, सितम्बर 27 -- मानसून की विदाई से पहले मध्य छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के बाद अब बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। दंतेवाड़ा में शुक्रवार रात से बारिश हो रही। रायपुर में रातभर रुक-रुक कर बारिश हुई है। मौसम विभाग की मानें तो निम्न दबाव का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ पर ज्यादा नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। सूबे में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाएं हुई हैं। इनमें एक की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण ओडिशा तट को पार कर गया है। यह दक्षिणी आंतरिक ओडिशा पर मौजूद है। इसके दक्षिणी ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है। यह अगले 24 घ...