बीजापुर, नवम्बर 26 -- सुरक्षा बलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 41 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें 32 नक्सली ऐसे थे जिन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपये का इनाम था। बीजापुर के पुलिस सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 12 महिलाओं समेत 41 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर किया। नक्सली नई सरेंडर और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी से प्रभावित हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरेंडर करने वाले 41 नक्सलियों में कई बड़े पदों पर थे। इनमें से 4 पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन नंबर 1 और माओवादियों की अलग-अलग कंपनियों के सदस्य थे। यही नहीं 3 एरिया कमेटियों के, 11 प्लाटून और एरिया कमेटियों के, दो पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्य थे। सरेंडर करने वालों में 4 ...