रायपुर, जुलाई 18 -- पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा कोरिया में 153 मिमी पानी गिरा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक बस्तर जिले के अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार यानी 18 जुलाई से उत्तरी छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में कमी आने का पूर्वानुमान भी लगाया है। मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों के लिए बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और कांकेर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई...