रायपुर, मई 2 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर,राजनांदगांव,बेमेतरा जिला सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त अंधड़ चली और तेज बारिश हुई। अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का तरपोंगी स्थित टोल नाका अंधड़ से उड़ गया,जिससे कई वाहन दब गए। तेज अंधड़ की वजह से बिजली बंद हो गई। रायपुर,दुर्ग,राजनांदगांव सहित कई जिलों में ब्लैक आउट की स्थिति देर रात तक रही। बेमेतरा में राइस मिल का शेड उड़ने से दो लोगों की मौत हो गई। अभी मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने धमतरी,गरियाबंद,महासमुंद,रायपुर,बलौदाबाजार,जांजगीर-चांपा,रायगढ़,बिलासपुर,दुर्ग,बेमेतरा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट दोपहर 2.40 बजे तक के लिए जारी कि...