पीटीआई, अगस्त 3 -- छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले के एक सरकारी स्कूल के 78 छात्रों को एक साथ एंटी-रेबीज का टीका लगाने की खबर सामने आई है। इसके पीछ बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूल के बच्चों को परोसे जाने वाले मिड डे मील के खाना को एक आवारा कुत्ते ने दूषित कर दिया था। इसके चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक साथ इतने बच्चों को टीका लगाना पड़ा। यह पूरी घटना 29 जुलाई को पलारी ब्लॉक के लच्छनपुर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में हुई। अब पूरे घटनाक्रम की जाँच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि एक आवारा कुत्ते ने स्कूली छात्रों को मिड डे मील के लिए परोसी जाने वाली पकी हुई सब्जियों को दूषित कर दिया था। कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने खाना बनाने वाले स्वयं सहायता समूह से इसे न परोसने को क...