रायपुर, जून 14 -- छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। काले बादल छाए हैं। अब सूबे में झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून का छत्तीसगढ़ के दक्षिणी रीजन से आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। इस बीच रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ के 19 जिलों के लिए ऑरेंज और 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। अचानक तेज हवा भी चल सकती है। हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट बारिश का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट आगामी तीन घंटों के लिए जारी किया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बीजाप...