रायपुर, मई 22 -- Chhattisgarh Mausam: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। प्रदेशभर में फिर बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवा के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर शाम से रात में अच्छी बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट है। सुबह 11 बजे तक ठंडी हवा चलती रही। मौसम में आए बदलाव से भीषण गर्मी से राहत है। आकाश में बादल छाए हुए हैं। आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रायपुर मौसम विभाग ने बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज ह...