छपरा, अगस्त 1 -- तरैया , एक संवाददाता। प्रखंड के मुरलीपुर गांव में छत्तीसगढ़ बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने महिला मतदाताओं से जन संवाद किया। महिला मोर्चा की अध्यक्ष पार्वती प्रधानी ने मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। वहीं उपाध्यक्ष ममता गुप्ता ने लाली बेटी योजना के बारे में बताया। स्थानीय विधायक जनक सिंह ने जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी समुदायों के लोगों का विकास किया है। मैंने अपने कार्यकाल में सड़क ,पुलिया,सरकार भवन,विद्यालय भवन एवं छात्रों को तथा खेल प्रेमियों के लिए स्टेडियम बनवाया है। संवाद में अध्यक्ष मेवालाल सहनी,सत्यदेव साह,डब्लू ओझा,शैलेंद्र सिंह व अन्य थे। धर्मनाथ मंदिर में लगाया गया वाटर कूलर फोटो 5 सेवा प्रकल्प के तहत मंदिर में वाटर कूलर देने के बाद क्लब के ...