रायपुर, मार्च 21 -- छत्तीसगढ़ का मौसम शुक्रवार को बदल गया है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में लहसुनपाट और सामरीपाट में जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। सड़क और खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई थी। बलरामपुर जिले कुछ इलाकों में भी ओले गिरे हैं और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बारिश से इलाके में भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दो दिन प्रदेश के अन्‍य संभाग में भी बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बदल छाए रहने की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। बादलों को देखकर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार की शाम को 3 घंटों के लिए ...