हापुड़, दिसम्बर 12 -- छत्तीसगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को गढ़ नगर में दबिश देकर उन दो आरोपियों की तलाश की, जिन पर वहां लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार गढ़ के मीरा रेती निवासी दो युवकों ने छत्तीसगढ़ में लोगों को आसान ऋण दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूल ली थी। पीडि़तों की शिकायत पर वहां के थाने में दोनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम गढ़ पहुंची। टीम के साथ आए एक एसआई ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं और उनके मोबाइल भी बंद हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से आरोपियों के रिश्तेदारों, पते और पिछले रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी भी जुटाई। टीम ने मीरा रेती क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। दबिश के दौरान स्थानीय पुलिस ने भी सहय...